कागज के प्रमुख उत्पादक राज्य 👉
हम आपको बता दे कागज का पहला सफल कारखाना 1879 में लखनऊ में लगाया गया था ।
मध्यप्रदेश के नेपानगर में आखबारी कागज और नर्मदापुरम में नोट छापने का सरकारी कारखाना स्थित है ।
कागज के प्रमुख उत्पादक राज्य
- प. बंगाल- टीटागढ़ , रानीगंज , नैहाटी , त्रिवेणी , कोलकता , हुगली , बड़ानगर , शिवपुरी ।
- आन्ध्रप्रदेश- राजमहेन्द्री , तिरुपति ।
- तेलंगना - सिरपुर , कागजनगर ।
- उत्तरप्रदेश - सिकन्दराबाद , मेरठ , सहारनपुर , पिपराइज . मुजफ्फरनगर , पिलखुआ , लखनऊ , नैनी ।
- झारखंड - संथाल , परगना ।
- बिहार - पटना , बरौनी , समस्तीपुर ।
- मध्यप्रदेश - नेपानगर ( अखबारी कागज बनाने का सरकारी कारखाना ) ।
- तमिलनाडु - पट्टीपलायम , चरणमहादेवी व पालनी ।
- महाराष्ट्र - मुम्बई , पुणे , बल्लारपुर , चन्द्रपुर , कल्याण ,कराड , पिम्परी , भिवण्डी , रोही ।
- गुजरात - वापी , सूरत , बड़ोदरा , राजकोट , बरजोद , उदावाड़ा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें